Featured post

कच्छू, तेरी गंगा में डुबक-डुबक ! / कन्हैयालाल मत्त

कच्छू, तेरी गंगा में
डुबक-डुबक !

खुलकर नहाएँ,
हाथ नहीं आएँ,
लहरों में लुक-छुप,
तुझको छकाएँ।

तुझको अँगूठा दिखाएँ,
कि दूर किसी ओटक में
दुबक-दुबक !

कच्छू, तेरी गंगा में
डुबक-डुबक !

तू प्यारा कछुआ,
हम माँझी मछुआ,
पूरब की पुरवा,
पच्छिम की पछुआ।

हिल-मिलकर तुझको हँसाएँ,
कि भूल जाए तू नक़ली
सुबक-सुबक !

कच्छू, तेरी गंगा में
डुबक-डुबक !

Comments